18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चोर चोरी गये सामान के साथ पकड़ाये

पुलिस ने चुट्टूपालू घाटी में पलटे एक ट्रक से दो बैटरी की चोरी के दो आरोपियों को लेप्रोसी कॉलोनी पतरातू बस्ती से पकडा है.

रामगढ़. पुलिस ने चुट्टूपालू घाटी में पलटे एक ट्रक से दो बैटरी की चोरी के दो आरोपियों को लेप्रोसी कॉलोनी पतरातू बस्ती से पकडा है. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह चुट्टूपालू घाटी में चावल से लदा एक ट्रक संख्या सीजी14एमके-0417 पलट गया. रात्रि में वाहन के चालक को नींद लग गई. जब आंख खुला तो देखा कि किसी के द्वारा ट्रक का त्रिपाल को खोलकर चावल की बोरी को नीचे गिराया गया है. वाहन का दोनों बैटरी गायब है. चालक पलटे वाहन पर नजर रखने लगा. इसी बीच तीन व्यक्ति स्कूटी लेकर आये एक व्यक्ति ट्रक पर चढ़ कर चावल की बोरी को नीचे गिराने लगा. वाहन का हाइड्रोलिक मशीन को उठाकर स्कूटी पर रख दिया. इसके बाद चावल की बोरी को स्कूटी पर लोड करने लगा. इसी बीच वाहन चालक ने चोर-चोर का शोर मचाया. और सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों की मदद से तीन में दो लोगों को पकड़ लिया. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची. पुलिस ने पकड़ाये दोनो व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात को स्वीकार की. उन दोनों की निशानदेही पर वाहन से चोरी की गयी दो बैट्री को बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें