यूनियन की मांगों को पूरा करने का होगा प्रयास : पीओ

यूनियन की मांगों को पूरा करने का होगा प्रयास : पीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:27 PM
an image

भुरकुंडा. कोलफिल्ड मजदूर यूनियन की 34 सूत्री मांगों पर बुधवार को यूनियन प्रतिनिधियों व प्रबंधन के बीच भुरकुंडा रेस्ट हाउस में वार्ता हुई. बैठक में यूनियन के लोगों ने कहा कि नवंबर माह की संडे ड्यूटी के पैसे का भुगतान नहीं हुआ है. प्रबंधन इसका शीघ्र भुगतान करे. बलकुदरा खुली खदान में ब्लास्टिंग के दौरान नियमों का पालन करने, लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर भेजे गये कर्मियों का पैसा भुगतान करने, माइनिंग स्टाफ को भविष्य में चुनाव ड्यूटी में नहीं भेजने, बलकुदरा खदान क्षेत्र में कार व बाइक पार्किंग छावनी बनाने, वॉकी-टॉकी देने, हॉल रोड को चौड़ा करने, पेयजल व शौचालय की सुविधा देने, सीसीएल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की व्यवस्था करने, भुरकुंडा कोलियरी के कर्मियों के लिए रिक्रिएशन क्लब बनाने, सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने, मुहल्लों में जर्जर बिजली तार को बदलने पर चर्चा हुई. पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि यूनियन की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा देना प्रबंधन की प्राथमिकता है. वार्ता में मैनेजर बबलू कुमार, अंकुर विश्वनाथ, डीके भंडारी, संदीप लकड़ा, रामकुंजन महतो, रमाकांत दुबे, अशोक गुप्ता, पप्पू सिंह, संजय यादव, मनोज कुमार, हरिशंकर पांडेय, असीत साहू, रामानुज प्रसाद, रवींद्र शाह, सुरेश, गौरीशंकर, मनोज श्रीवास्तव, गजाधर राम, शंकर घांसी, रामराज बेदिया, शंकर कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version