26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन की मान्यता को लेकर इसीआरकेयू की बैठक

यूनियन की मान्यता को लेकर इसीआरकेयू की बैठक

पतरातू. इसीआरकेयू डिविजनल काउंसिल की बैठक रविवार को पतरातू यूनियन ऑफिस के सभागार में हुई. यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए चार से छह दिसंबर तक होने वाले चुनाव के लिए धनबाद मंडल में इसीआरकेयू की सभी चौदह शाखाओं के प्रतिनिधियों ने रणनीति तैयार की. बैठक की अध्यक्षता इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने की. संचालन सहायक महामंत्री सह धनबाद मंडल के सांगठनिक को-ओर्डिनेटर ओमप्रकाश ने किया. डीके पांडेय के पतरातू पहुंचने पर ओमप्रकाश समेत पतरातू शाखा एक के सचिव आरएन चौधरी, शाखा दो के सचिव अजीत कुमार ने उनका स्वागत किया. पतरातू शाखा कार्यालय सभागार में डिविजनल काउंसिल की बैठक के पूर्व यूनियन का झंडोत्तोलन किया. बैठक का संचालन करते हुए सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न चरणों में कार्य योजना बना कर एकजुटता से काम करने का संदेश दिया. उन्होंने बतलाया कि इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हित में काम करती है. डीके पांडेय ने कहा कि रेलकर्मियों के हितों के लिए इसीआरकेयू द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों को प्रत्येक रेलकर्मी तक पहुंचाया जाना चाहिए. बैठक में इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो ज्याउद्दीन, एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, सीपी पांडेय, एसएन वर्मा, उमेश सिंह, सुनील सिंह, अनिल कुमार, अजीत कुमार, आरएन चौधरी, एसके सांगा, पीके गांगुली, चंदन शुक्ल, एके तिवारी, बीबी सिंह, अभय कुमार, पीके सिन्हा, एके भगत, बसंत दुबे, आरके सिंह, प्रशांत बनर्जी, बीके साव, अमित शेखर सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें