अनलॉक 1 : सैलून खोलने की इजाजत नहीं मिलने से नाई समाज के लोगों की बढ़ी परेशानी, सीएम से जल्द खुलवाने की अपील की
लॉकडाउन 5 / अनलॉक 1 को लेकर झारखंड में कई पाबंदियों पर छूट मिली है, वहीं कई पाबंदियां अब भी कायम है. इसी के तहत सैलून भी है, जो अब भी बंद है. अनलॉक 1 में सैलून खोलने की इजाजत नहीं मिलने से सैलून संचालकों के साथ- साथ नाई समाज के लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है.
कुजू (रामगढ़) : लॉकडाउन 5 / अनलॉक 1 को लेकर झारखंड में कई पाबंदियों पर छूट मिली है, वहीं कई पाबंदियां अब भी कायम है. इसी के तहत सैलून भी है, जो अब भी बंद है. अनलॉक 1 में सैलून खोलने की इजाजत नहीं मिलने से सैलून संचालकों के साथ- साथ नाई समाज के लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. सरकार के इस निर्णय से नाई समाज के लोग काफी आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पर जल्द ध्यान देने की अपील की है.
नाई समाज का पुश्तैनी कार्य बंद होने से वे आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें अपनी जीविकोपार्जन के लिए भी सोचना पड़ रहा है. इनमें से ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपने परिवार के सदस्यों के बीच भोजन जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. सैलून में छूट नहीं देने से आमजनों को भी परेशानी हो रही है.
ऐसे स्थिति में कई लोग तो इस लॉकडाउन में अपनी बाल- दाढ़ी बनाने की आदत खुद-ब-खुद डाल ली है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पेट भरने के लिए वो लोग आज भी घूम- घूमकर चोरी- छिपे बाल- दाढ़ी बनाने का काम कर रहे हैं.
इस संबंध में नाई समाज के गोपाल ठाकुर, राजदीप शर्मा, महेंद्र ठाकुर, जानकी ठाकुर, सुभाष ठाकुर आदि ने कहा कि सरकार ने नियम व शर्तों के साथ 14 सेवाओं की छूट दे दी है, जबकि उनके पुश्तैनी कार्य में अब भी रोक लगाये हुए हैं, जो सरासर अन्याय है.
Also Read: Unlock 1.0: झारखंड में इन शर्तों के साथ चलेंगे टैक्सी-ऑटो, पढ़ें पूरी गाइडलाइन
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि उनके कार्य में भी राहत दें, ताकि उनकी आजीविका का जो साधन है वह चलता रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस समस्या का जल्द हल निकालने की अपील की है, ताकि नाई समाज के लोग भी कुछ आमदनी कर सकें.
Posted By : Samir ranjan.