अखाड़ों में किया अस्त्र-शस्त्र का चालन

गोला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हेरमदगा कुसुमडीह में आकर्षक झांकी निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:55 PM

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हेरमदगा कुसुमडीह में आकर्षक झांकी निकाली गयी. जिसमें राम-सीता लक्ष्मण, रावण, शिव-पार्वती सहित अन्य देवी- देवताओं की झांकी निकाली गयी. झांकी महावीर मंदिर कुसुमडीह से निकली गयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए ब्लॉक कार्यालय होते हुए रजरप्पा चौक एवं डीवीसी चौक पहुंचा. इसके अलावा गोला डेली मार्केट, अग्रवाल मोहल्ला सहित अन्य जगहों से भी रामनवमी के अवसर पर झांकी निकाली गयी. इस दौरान जय श्री राम केनारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. मौके पर लोगों ने शरबत, कोल्ड ड्रिंक, गुड़-चना आदि का वितरण भी किया. मौके पर पार्षद सरस्वती देवी, राजू महतो, जोगेंद्र नायक, विक्रम सिंह, अध्यक्ष संजय बेदिया, उप मुखिया सुधीर महतो, यशवंत नायक, सोबीलाल प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, नंदकिशोर सिंह, विजय ओझा, सुधीर महतो, राजेश महतो, महेश महतो, अजीत महतो, बबलू महतो, शत्रु महतो, इंद्रदेव नायक, कुंदन नायक, छोटेलाल महतो, अरुण प्रजापति, सहदेव प्रजापति, गौतम प्रजापति, विनोद कुमार, टुकेश महतो, भुनेश्वर महतो, राजन महतो, जयदीप महतो, दिलीप महतो, भिषम नायक, संतोष सोनी, जितेंद्र साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे. रामनवमी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. जिसमें मुख्य रूप से गोला बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य, शमरेश प्रसाद भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी हरिपद टुडू, बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version