20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 13 को, तैयारी पर विमर्श

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 13 को, तैयारी पर विमर्श

रामगढ़. राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित जिला खेल कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रोम ने जिले के सभी महाविद्यालय के प्रभारी पदाधिकारियों को 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व महोत्सव के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मौके पर मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला एकल, विज्ञान मेला सामूहिक एवं फोटोग्राफी का आयोजन करना है. प्रतियोगिता में 18 वर्ष से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. चयनित प्रतिभागी अनुमंडल स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. रजिस्ट्रेशन एवं प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए महेश प्रसाद से 9801121528, नीतीश कुमार मोदी से 9135973356 व जिला खेल कार्यालय रामगढ़ के मोबाइल 8709816456 पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में राहुल सिंह, डॉ कमल राज, श्रीधर मुंडा, अनामिका, डॉ अशोक राम, डॉ विशेश्वर रविदास, प्रो उत्तम कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार मोदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें