रामगढ़: अवैध कोयला लदा वाहन पकड़ाया, तीन को जेल

थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना के एएसआइ संजय सिंह ने मंगलवार सुबह 4.30 बजे चेटर मोड़ से तबेरा वाहन (जेएच 10जी-5923) को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 7:13 AM

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध कोयला लदा तबेरा वाहन जब्त किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना के एएसआइ संजय सिंह ने मंगलवार सुबह 4.30 बजे चेटर मोड़ से तबेरा वाहन (जेएच 10जी-5923) को पकड़ा. तलाशी पर करीब आठ टन अवैध कच्चा कोयला लदा पाया गया. पुलिस ने वाहन चालक से कोयला संबंधित कागजात की मांग की, परंतु संतोषजनक कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया. कोयला को रांची ले जाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर वाहन पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी. पुलिस ने कुजू चौक निवासी तबेरा चालक सोनू उर्फ सैफ (पिता मो कलाम), सेवटा सुंडी टोला निवासी संदीप साव (पिता महेंद्र साव), रांची रोड कोयला डिपो निवासी रवि भुइयां (पिता स्व महावीर भुइयां) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

रजरप्पा : रजरप्पा थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में चितरपुर सीओ दीपक मिंज व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय मौजूद थे. इस दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने की बात कही गयी. अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने व गलत अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक का संचालन चंद्रशेखर पटवा ने की. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, ठाकुरदास महतो, तारा प्रसाद, सुमित पटवा, शेर बहादुर शाह, तिलेश्वर महतो, मनोज कुमार, शफीक उल्लाह, अभय सिंह, अनिल कुमार मौजूद थे.

Also Read: रामगढ़ : चोरी कर रही महिलाओं को पकड़ा, चकमा देकर एक फरार

Next Article

Exit mobile version