रामगढ़ : ग्रामीणों ने रजरप्पा सब स्टेशन की काटी बिजली, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

सड़क, शुद्ध पेयजल का भी अभाव है. गांव में कोई विद्यालय भी नहीं है. साइडिंग से उड़ने वाले प्रदूषण से भी हमलोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों की जमीन खदान क्षेत्र में चला गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 12:49 AM
an image

रजरप्पा: रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र के कोइहारा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को रजरप्पा वाशरी स्थित सब स्टेशन का बिजली काट दी. इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसर गया.उत्पादन भी बाधित हो गया. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा की मांगों को लेकर सुबह लगभग 9:30 बजे सब स्टेशन से बिजली काट दी. इससे महाप्रबंधक कार्यालय, वाशरी, खदान क्षेत्र, वेश वर्क शॉप, आवासीय कॉलोनी क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. ग्रामीणों का कहना था कि कोइहारा गांव के लोग पिछले कई माह से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से परेशान थे.

सड़क, शुद्ध पेयजल का भी अभाव है. गांव में कोई विद्यालय भी नहीं है. साइडिंग से उड़ने वाले प्रदूषण से भी हमलोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों की जमीन खदान क्षेत्र में चला गया है. बावजूद हमलोग को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है. घटना की सूचना मिलने पर महाप्रबंधक पीएन यादव, वाशरी पीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. महाप्रबंधक ने सात दिनों के अंदर इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया

Also Read: रामगढ़ में पहली बार आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सक दे रहे हैं OPD सेवा

इसके बाद विरोध कर रहे लोग शांत हुए. साढ़े तीन घंटे के बाद दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. मौके पर चितरंजन महतो, गणेश, बबीता देवी, संजय मुंडा, रवि पाहन, अर्जुन महतो, अर्जुन मानकी, कुलदीप कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, संतोष मुंडा, रोहित, राजेंद्र, मुलेंदर मुंडा, गुप्तेश्वर मुंडा, तिजय मुंडा, पिंटू मुंडा, आशा देवी, राधा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, अरुण मुंडा मौजूद थे.

Exit mobile version