बारिश से बचने के लिए खेत से घर लौट रहा था दिनेश, वज्रपात से हो गयी मौत

घर लौट रहा था दिनेश, वज्रपात से हो गयी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:42 PM
an image

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के तोयर में बुधवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान तोयर निवासी दिनेश साव (32 वर्ष) पिता सदागर साव के रूप में हुई. घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दिनेश साव को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि दिनेश साव अपने मां एवं पिता के साथ खेत में काम कर रहा था. इस बीच, अचानक बारिश शुरू हो गयी. इससे बचने के लिए वह घर आ रहा था. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तोयर के पास पहुंचने वाला था. इस बीच वज्रपात की घटना हुई. इसके चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है. परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी एवं खेती कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना की सूचना गोला पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो ने मृतक के परिजन को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. उधर, वज्रपात से बयांग निवासी धनेश्वर महतो के दो मवेशी की भी मौत हो गयी. पीड़ित किसान ने सरकारी पदाधिकारियों से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version