वॉक फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन आज

लोकसभा आम चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रामगढ़ शहर में वॉकथॉन (वॉक फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:05 PM
an image

रामगढ़. लोकसभा आम चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रामगढ़ शहर में वॉकथॉन (वॉक फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह छह बजे पुलिस लाइन रामगढ़ से वॉकथॉन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल होंगे. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन व इस दौरान प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर सभी जिलेवासियों से वॉकथॉन में भाग लेने अपील की है. वॉकथॉन पुलिस लाइन रामगढ़ से शुरू होकर सुभाष चौक पर समाप्त होगा. सुभाष चौक पर मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मतदाता जागरूकता को लेकर सात मई को इस बार पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं के साथ जिला समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से कॉफी विद डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के सौजन्य से सात मई को ही पूर्वाहन 11:30 बजे से युवा मतदाताओं को मतदाता आईकॉन शालिनी दुबे से मिलने का अवसर प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version