कैंप लगा कर वंचित लोगों का जल्द खाता खोलें : उप सचिव
कैंप लगा कर वंचित लोगों का जल्द खाता खोले : उप सचिव
रामगढ़. रामगढ़ सर्किट हाउस में शुक्रवार को भारत सरकार वित्त मंत्रालय सेवा विभाग के उप सचिव अरविंद गौर की अध्यक्षता में पीआइ आकांक्षी जिला कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर एलडीएम दिलीप महली ने अरविंद गौर को पौधा देकर सम्मानित किया. सर्वप्रथम आकांक्षी जिला के बारे में चर्चा करते हुए जिला साख योजना (वर्ष 2024-25 व एक अप्रैल 24 से 31 दिसंबर 24) की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. उप सचिव अरविंद गौर ने जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की उपलब्धियों की जानकारी ली. जिले में कितने खाता आधार से जुड़े हैं, इसके बारे में जाना गया. इस दौरान सभी बैंकों को कैंप के माध्यम से वंचित लोगों का जल्द खाता खोलने को कहा. सभी खाता को आधार से जोड़ने को भी कहा. इन योजना के अंतर्गत लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने की लिए उन्हें मुद्रा लोन देने को कहा. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार भगत, नाबार्ड की डीडीएम दीपा प्रियंका, आरसेटी के निदेशक तारकेश्वर कुमार, जेएसएलपीएस की डीपीएम रीता सिंह व विभिन्न बैंक के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है