नौ शिक्षण संस्थानों को दिये गये कूलर वाटर प्यूरीफायर
नौ शिक्षण संस्थानों को दिये गये कूलर वाटर प्यूरीफायर

रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीएसआर योजना के तहत कमांड क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों में कूलर वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया. मिली जानकारी के अनुसार, 11 लाख 45 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र के नौ शिक्षण संस्थानों में दस वाटर कूलर मुहैया कराया गया. महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने कहा कि हमारी कंपनी केवल कोयला उत्पादन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय समुदाय के सतत विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है. सीसीएल कंपनी रजरप्पा में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह कर रही है. विद्यालयों व कॉलेज में वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया गया है. इससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुद्ध व शीतल पेय मिलेगा. सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बुनियादी आवश्यकता है. भविष्य में भी सामाजिक कल्याण की योजनाओं को जारी रखा जायेगा. सीसीएल की इस पहल पर विद्यालय और कॉलेज प्रबंधन समिति ने आभार प्रकट किया है. राज बल्लभ उच्च विद्यालय सांडी, चितरपुर कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर उच्च विद्यालय, चितरपुर इंटर कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुकरीगढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा व जनता उच्च विद्यालय होन्हे में कूलर वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया गया है. इसमें 120 लीटर पानी स्टोर की क्षमता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है