वाटर मोटर चोरी करते फिर पकड़ाया, पुलिस को सौंपा

वाटर मोटर चोरी करते फिर पकड़ाया, पुलिस को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:36 PM
an image

रामगढ़. शास्त्रीनगर निवासी राजेश कुमार सिंह (पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह) ने रामगढ़ थाना को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 28 नवंबर को सुबह लगभग तीन बजे घर की चहारदीवारी के अंदर लगे वाटर मोटर को खोलने की आवाज सुनायी दी. बाहर आने पर देखा कि वाटर मोटर को तीन-चार लोग खोल रहे हैं. आवाज देने पर तीन युवक भागने लगे. एक युवक वीरेंद्र शर्मा टावर की ओर छुपते हुए भागने लगा. आवाज सुनकर वीरेंद्र शर्मा की नींद खुली, तो उन्होंने भागते हुए चोर को पकड़ लिया. उसके पास से मेरे घर से चोरी का मोटर भी बरामद कर लिया गया. मोटर की कीमत लगभग 18 हजार व केबल की कीमत साठ हजार है. युवक ने अपना नाम शास्त्रीनगर निवासी अरविंद साहनी (पिता स्व सहदेव साहनी) बताया. वीरेंद्र शर्मा ने कैंपस की जांच की, तो लगभग 25 मीटर केबल काट लेने की जानकारी मिली. चार महीना पूर्व भी हमारे घर व पड़ोसी के घर की चहारदीवारी में चोरी करते हुए अरविंद साहनी को पकड़ा गया था. मुहल्ले के लोगों के आग्रह के बाद उसे हिदायत दे कर छोड़ दिया गया था, लेकिन अरविंद साहनी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ. रामगढ़ पुलिस ने आरोपी चोर को अपने साथ थाना लायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version