Loading election data...

गोला पंप हाउस में स्टॉफ नहीं रहने से 15 गांवों में पानी सप्लाई बंद

गोला पंप हाउस में स्टॉफ नहीं रहने से 15 गांवों में पानी सप्लाई बंद

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:52 PM

प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड क्षेत्र के 15 गांवों में पिछले चार दिनों से पानी सप्लाई बंद है. इसके कारण क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है. लोग कुआं एवं नदी- नाले का गंदा पानी पीने को विवश हैं. ऐसा गोला पंप हाउस में काम करने वाला स्टॉफ के नहीं रहने के कारण हो रहा है. जानकारी के अनुसार, उक्त पंप हाउस से प्रखंड क्षेत्र की गोला व हुप्पू पंचायत के सभी गांव, पूरबडीह, हेरमदगा, कुसुमडीह, यमुना, तिरला सहित 15 गांव के लोगों को पीने का पानी पाइप लाइन द्वारा सप्लाई की जाती है. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. पानी सप्लाई के एवज में विभाग द्वारा प्रति जल उपभोक्ता से प्रतिमाह 62 रुपये की दर से जल शुल्क की वसूली की जाती है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल गुप्ता ने कहा कि जलमीनार निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा पांच वर्षों तक पानी का सप्लाई करनी थी. इसकी अवधि समाप्त हो गयी है. अब से संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया सहित संबंधित विभाग के कर्मियों की देखरेख में पानी की सप्लाई की जायेगी. इसके लिए पिछले दिन प्रखंड कार्यालय में बैठक कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने पानी सप्लाई शीघ्र चालू कराने की बात कही. गौरतलब हो कि पिछले दिन भी एक स्टॉफ के नहीं रहने के कारण चार-पांच दिन तक पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी थी. उस समय भी लोगों को काफी परेशानी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version