वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने के लिए भूमि चिह्नित करें : डीसी
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने के लिए भूमि चिह्नित करें : डीसी
रामगढ़. नगर परिषद व छावनी परिषद अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों पर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने पतरातू डैम परिसर में शंप हाउस निर्माण, चैनगड्डा व बंजारी क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने के लिए तत्काल भूमि चिह्नित करने काे कहा. नगर परिषद क्षेत्र में बिना अनुमति होर्डिंग लगाने से संबंधित मामले में ऑरेंज मीडिया एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के समीप नगर परिषद रामगढ़ द्वारा निर्मित दुकानों के आवंटन को लेकर शेष दुकानों का आवंटन जल्द पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने रामगढ़ शहर के शनिचरा हाट की सफाई करने को कहा. उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सड़कों पर पशुओं के आवागमन व इससे ट्रैफिक व्यवस्था में हो रही कठिनाइयों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कांजी हाउस का संचालन और भी प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने सड़कों पर आवागमन करने वाले पशुओं को जब्त कर कांजी हाउस में रखने को कहा. रामगढ़ शहरी क्षेत्र को हरा -भरा रखने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में पार्क विकसित करने को कहा. बैठक में रामगढ़ शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, छावनी क्षेत्र अंतर्गत ट्रेकर स्टैंड में सफाई बनाने पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है