विद्युत विभाग के मेंटेनेंस वर्कशॉप में लगी आग, बुझाने में लगे लोग

विद्युत विभाग के मेंटेनेंस वर्कशॉप में लगी आग, बुझाने में लगे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:05 PM
an image

रामगढ़. रामगढ़ विद्युत प्रमंडल कार्यालय परिसर स्थित पीआर मेंटेनेंस वर्कशॉप में सोमवार की रात लगभग 11 बजे आग लग गयी थी. आग इतनी भयंकर की कि आग की लपटें काफी दूर से ही नजर आ रही थी. मंगलवार की शाम समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने के लिए दमकल लगे थे. वर्कशॉप आग में जल कर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. वर्कशॉप में रखे विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गये हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. भारी नुकसान हुआ है. वर्कशॉप के बाहर कई भरे हुए ड्रम में तेल रखे थे. आग इन ड्रमों तक नहीं पहुंची, नहीं तो आग और अधिक भयावह होती. इस संबंध में अभी तक रामगढ़ थाना में भी सूचना अथवा लिखित कुछ नहीं दिया गया है. बताया गया कि नुकसान का आकलन होने पर लिखित सूचना दी जायेगी. आग को लेकर विभागीय हलकों में लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है. यह बातें भी हो रही है कि मेंटेनेंस कार्य में हुए कई घपलों को छुपाने के लिए आगजनी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version