यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है : मनीष
पतरातू के जनता नगर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
पतरातू. पतरातू के जनता नगर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. सोमवार को यज्ञ में कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये. यज्ञ स्थल पर मीना बाजार भी लगा है. जिसमें बड़े व बच्चे मेले का आनंद उठा रहे हैं. यज्ञ को लेकर प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. रविवार की रात हजारीबाग से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी भागवत कथा सुनने पहुंचे. यहां यज्ञ समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर मनीष जायसवाल ने कहा कि यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. यज्ञ जैसे धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है. यज्ञ समिति ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रदीप महतो, सुधीर कुमार, विजय साहू उपस्थित थे. यज्ञ को सफल बनाने में संजय कुशवाहा, बैजनाथ राय, सुधीर कुमार, किशोर कुमार महतो, वीरेंद्र झा, अजय कुशवाहा, पंकज सिंह, बबलू पांडे, करण चतुर्वेदी, राजीव रंजन, विपुल कुमार, सिकंदर साव, बिहारी प्रसाद, नागेंद्र कुशवाहा, अर्जुन बैठा, संतोष कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, अभिषेक कुमार, पारस कुमार, सूरज प्रसाद, जयविन्द कुमार, सूरज कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, पार्वती देवी, सावित्री देवी, सुनीता पांडे, पिंकी देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, चिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन देवी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है