पीआइएल दायर कर योजनाओं को बंद कराने की भाजपा की साजिश : कल्पना सोरेन
पीआइएल दायर कर योजनाओं को बंद कराने की भाजपा की साजिश : कल्पना सोरेन
गोला. गोला के एसएस प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में चुनावी सभा हुई. इसमें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य की माताओं, बहनों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना दी है. इंडिया महा गठबंधन की सरकार जो भी योजना लेकर आती है, भाजपा के पीआइएल गैंग वाले लोग पीआइएल दर्ज करा देते हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पीएलआइ कराया गया, लेकिन हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. झारखंड की कोई भी योजना भाजपा को हजम नहीं हो रही है. राज्य में पुन: सरकार बनती है, तो दिसंबर माह से 2500 रुपये दिये जायेंगे. सरकार ने शिविर लगा कर राशन कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, किसानों के दो लाख कर्ज माफ, राज्य वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास देने का कार्य किया. डबल इंजन की सरकार ने हजारों स्कूलों को बंद किया, लेकिन हमलोग सीएम एक्सीलेंस स्कूल खोलने का काम कर रहे हैं. सरना धर्म कोड एवं 1932 खतियान हमलोग पारित कर केंद्र में भेजते हैं. केंद्र सरकार उस फाइल को दबा कर बैठ जाती है. राज्य में विकास की गति को टॉप पर ले जाना है, तो पुन: हेमंत सोरेन की सरकार बनानी होगी. उन्होंने इंडिया महा गठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी को वोट देकर विजय बनाने की अपील की. उन्होंने संताली भाषा में लोगों से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आपके एक-एक वोट से 23 नवंबर के बाद झारखंड से घुसपैठी नेता बाहर हो जायेंगे. साजिश का जवाब देगी जनता : ममता देवी : प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि मेरे खिलाफ रची गयी साजिश का जवाब जनता 20 नवंबर को देगी. चुनावी सभा में आजसू नेता काशी दांगी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, झामुमो नेता संजीव बेदिया, देवकीनंदन बेदिया ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बजरंग महतो, जनार्दन पाठक, गुलजार अंसारी, बलजीत सिंह बेदी, संतोष सोनी, फकरुद्दीन अंसारी, सतीश मुर्मू, बरतू करमाली, अमित महतो, कमलेश कुमार महतो, मानिक पटेल, गौरी शंकर महतो, सुनील कुशवाहा, सुनील राज चक्रवर्ती, तस्लीम अंसारी, आलम अंसारी, अजीत करमाली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है