30 प्रतिशत से कम खर्च होने वाली योजनाओं को बंद करने का निर्णय
30 प्रतिशत से कम खर्च होने वाली योजनाओं को बंद करने का निर्णय
गोला. गोला प्रखंड की विभिन्न पंचायत में गुरुवार को ग्राम सभा हुई. इसमें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक जिसमें 30 फीसदी से कम राशि का भुगतान किया गया है, वैसी योजनाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा के दौरान पंचायत में संचालित योजनाओं को चिन्हित कर लाभुकों से लिखित में कारण पूछा गया कि आखिर इन योजनाओं का काम क्यों बंद है और इस पर आगे काम हो सकता है या नहीं. पंचायत सचिवालय रकुवा, संग्रामपुर, कोरांबे, पूरबडीह सहित विभिन्न पंचायत सचिवालयों में ग्राम सभा हुई. मौके पर मुखिया पिंकी देवी पूर्व, मुखिया सुरेश कुमार रजक, रोजगार सेवक खगेश कुमार, मुकेश कुमार महतो, जलेश्वर कुमार मुर्म, करण कुमार महतो, तरुण देवी, कलावती देवी, सुखदेव मांझी, खिरोधर महतो, उमेश महतो, सोनी देवी, सुनील कुमार महतो, संतोष महतो, गोपाल नारायण सिंह मौजूद थे. संग्रामपुर में मुखिया सीताराम मुंडा, रोजगार सेवक विजय कुमार शर्मा मौजूद थे. कोरांबे में मुखिया पूर्णिमा सिंह, रोजगार सेवक बालेश्वर महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है