रामगढ़ : रेल लाइन निर्माण के खोदे गए गड्ढे में गिर कर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रामगढ़ के पतरातु में पानी से भरे एक गड्ढे में गिर जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
रामगढ़, अजय तिवारी : पीवीयूएनएल पावर प्लांट के लिए बनाए जा रहे रेलवे लाइन निर्माण स्थल साइट पर गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक जयनगर निवासी सोनू कुमार(24) पिता दिलीप सोनार बताया जा रहा है. घर वालों व ग्रामीणों के अनुसार युवक सोनू कुमार घर से सुबह 5-6बजे के आसपास शौच के लिए निकला था. सुबह लगभग 7 बजे वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पानी के ऊपर पैर को निकला देखा. इसके बाद यह खबर आग की तरह गांव में फैल गयी.
ग्रामीणों ने युवक को पानी से निकाला बाहर
ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने युवक को तुरंत पानी से बाहर निकाला और प्रखंड चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने लबगा जयनगर जाने वाले रास्ते के बीच में शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस
युवक की मृत्यु और सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीण पीवीयूएनएल प्रबंधन को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे लेकिन 6 से 7 घंटो के बाद भी प्रबंधन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद पीवीयूएनएल मुख्य गेट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. मुख्य गेट पर भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए.
मौके पर ये लोग पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बादआजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी, झामुमो के उदय अग्रवाल, विस्थापित नेत्री खुशबू देवी, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया हीरा देवी, अशोक पाठक, मौके पर पहुंचे.
Also Read: घायल सीसीएलकर्मी की मौत, आश्रित को नौकरी देने की मांग