15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GOYN के वार्षिक सम्मेलन में आवाज बुलंद करेंगे रामगढ़ के युवा, 10 लोगों की टीम पुणे रवाना

GOYN Conference: झारखंड के रामगढ़ से युवाओं का एक दल ग्लोबल अपॉर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है. 10 लोगों की टीम कार्यक्रम में हिस्सा लेने पुणे रवाना हो गई है. कार्यक्रम आज (17 नवंबर) से शुरू हो रहा है. कई देशों के युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

GOYN Conference: रामगढ़, नीरज अमिताभ- रामगढ़ जिले के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करेंगे. रामगढ़ से युवाओं का एक दल ग्लोबल अपॉर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क (जीओवाइएन) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पुणे रवाना हुआ है. जहां ये सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसकी शुरुआत आज यानी 17 नवंबर से हो रही है. कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इसका मकसद युवाओं को सशक्त बनाना है. साथ ही उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. सम्मेलन में विभिन्न देशों के युवा भी हिस्सा लेंगे.

सम्मेलन में कई विषयों पर होगी चर्चा

जीओवाइएन ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (TRIF) के सहयोग से रामगढ़ में लंबे समय से युवा सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है. इस मंच के जरिए युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने, उन्हें नेतृत्व कौशल में निपुण बनाने और उनके सामुदायिक मुद्दों को वैश्विक स्तर पर उठाने का मौका मिलता है. इस बार रामगढ़ के युवा न केवल अपने समुदाय के मुद्दों को प्रस्तुत करेंगे, बल्कि वे सम्मेलन के विविध सत्रों में शामिल होकर रोजगार, वित्तीय समावेशन, और हरित नौकरियों जैसे विषयों पर चर्चा भी करेंगे.

10 लोगों की टीम पुणे रवाना

प्रतिभागी इन सत्रों से प्राप्त ज्ञान को अपने समुदाय में लागू करने की योजना बना रहे हैं. सम्मेलन में भाग लेने वाले युवा टीम में पतरातू से रिक्की कुमार, रवि कुमार और हिमांशु कुमार है. वहीं गोला से मनीषा कुमारी और जयदेव बेदिया हैं. कुजू से निशांत कुमार, चितरपुर से बिंदु कुमारी, मांडू से युगेश्वर कुमार और रामगढ़ से शिवांश विक्रम और नेहा कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ टीआरआइएफ से अभिषेक सिंह और अंकिता सेन भी पुणे रवाना हुए हैं.

नये विचार, नई ऊर्जा के साथ लौटेंगे युवा

उम्मीद की जा रही है कि यह टीम युवाओं के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से प्रेरणा और सीख लेकर लौटेंगे. जिसका फायदा क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास में मिलेगा. साल 2022 में बोगोटा (कोलंबिया) और 2023 में मोंबासा (केन्या) में हुए इस सम्मेलन में रामगढ़ के प्रतिनिधियों ने सफलतापूर्वक अपनी बातें रखी थी. इस साल यह आयोजन पुणे में हो रहा है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, कहा- BJP इतना जहर उगलती है कि जहरीला सांप भी फेल हो जाए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें