समाज के युवाओं को भटकने से बचा कर उन्हें चरित्रवान बनायें : सांसद
समाज के युवाओं को भटकने से बचा कर उन्हें चरित्रवान बनायें : सांसद
प्रतिनिधि, कुजू
नमो टूर्नामेंट का आयोजन का एकमात्र उद्देश्य समाज में खेल भावना को जागृत करना और समाज के युवाओं को भटकने से बचा कर उन्हें संगठित, संस्कारित और चरित्रवान बना कर आगे बढ़ाना है. उक्त बातें हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कही. श्री जायसवाल रविवार को पब्लिक हाई स्कूल कुजू के मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2016 में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड से शुरू नमो फुटबॉल टूर्नामेंट बीते वर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नौ प्रखंडों में आयोजित हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच एनवाइसी जोड़ाकरम बनाम बीएस बहेराटांड़ के बीच खेला गया. इसमें जोड़ाकरम की टीम 2-0 से विजयी रही. टूर्नामेंट का फाइनल मैच तीन सितंबर को खेला जायेगा. फाइनल मैच में विजेता टीम को 25 हजार व उप विजेता टीम को 15 हजार दिये जायेंगे. मैच में रेफरी के रूप में जगमोहन महतो, ओम नायक, नमन कुमार, शकुंतला कुमारी, निशा कुमारी, लक्ष्मण सिंह रहे. विशिष्ट अतिथियों ने भी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों व लोगों को संबोधित किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रवीण मेहता, धनेश्वर प्रसाद, राजू चतुर्वेदी, तोकेश सिंह, बसंत प्रजापति, अमरेंद्र गुप्ता, खिरोधर प्रसाद, राजीव जायसवाल, धनंजय कुमार पुटुस, अमर सिंह, शिबू प्रसाद, जयकुमार ओझा, प्रदीप गुप्ता, पंकज साहा, मनोहर गुप्ता, दशरथ प्रसाद केशरी, श्रवण सिंह, गणेश सोनी, सुधान सिंह, जनक प्रसाद, मुकेश साहू, शिव शरण, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विक्रमादित्य, रंजन चौधरी, अशोक कुमार, निर्मल करमाली, रामदेव प्रसाद, पवन साहू, सूरज महतो, सचिव राजेश प्रसाद, सह सचिव आशीष कुमार, रवि साहू, रतन प्रसाद साहू, राजेंद्र केशरी, पंचित महतो, श्रवण शाह, अखिलेश्वर प्रसाद, लखन प्रसाद, अरविंद कुमार, अंकित कुमार, पवन करमाली, धर्मराज राम, प्रेम पटेल, शिवा मेहता, दशरथ प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है