फिट इंडिया को लेकर साइक्लेथॉन फोर जीरो रैली का आयोजन

फिट इंडिया को लेकर साइक्लेथॉन फोर जीरो रैली का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:56 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा व चेतना शाखा द्वारा आयोजित साइक्लेथॉन फोर-जीरो का आयोजन रविवार को किया गया. साइक्लेथॉन रैली की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने की. एसपी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें स्वयं से बदलाव की शुरुआत करनी होगी. साइकिल चलाना सभी आयु वर्ग के लिए बेहतरीन व्यायाम है. यह न केवल शरीर की सहनशक्ति व मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि तनाव को भी कम करता है. इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को सही दिशा मिलती है. सर्वप्रथम मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव धीरज बंसल व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को सम्मानित किया. रैली का संयोजन राहुल जैन, सुमित बौंदिया, रितिक और संतोष गोकुलका ने किया. राइड फोर हेल्थ व राइड फोर अर्थ के अंतर्गत रामगढ़ के रामप्रसाद चंद्रभान पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के छात्रों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को मारवाड़ी युवा मंच एवं चेतना शाखा ने टी शर्ट, कैप, फूड पैकेट, जूस, और पानी के बोतल का वितरण किया. युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, चेतना शाखा अध्यक्ष अनु खंडेलवाल, प्राची चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल, सुमन चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, बल्कि हमें स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते हैं. रैली सुभाष चौक स्थित विघ्नेश्वरी माता मंदिर से शुरू होकर थाना चौक, झंडा चौक, चट्टी बाजार व लोहार टोला होते हुए वापस सुभाष चौक जाकर समाप्त हुई. मौके पर किशोर जाजू, रामधन शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संतोष गोकुलका, निखिल अग्रवाल, आयुष बजाज, अमन बौंदिया, रितिक, साकेत चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, शरद चौधरी, लोकेश बगड़िया, आशीष जैन, रचित अग्रवाल, उज्ज्वल बेरलिया, सुमित, रवि अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, राहुल जैन, अमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, और धीरज बंसल तथा चेतना शाखा की सदस्य मिली अग्रवाल, रीना मोदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version