रांची. रांची जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची जिला की टीम 22 स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. इसमें दूसरा स्थान पूर्वीं सिंहभूम और तीसरा स्थान बोकारो जिला को मिला. समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल की निदेशक डॉ सुम्बुल आलम ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. वहीं रांची जिले के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में अंशिका जायसवाल, कल्पना महतो, अर्सिता कुजूर, अनुष्का महतो, अनुष्का खलखो, शुभदीप कुमार, नमन श्रीवास्तव, आयुष कुमार, ईसिका हर्ष और आर्थव कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मंजू बग्गा अरोड़ा, केंद्रीय विद्यालय के धमेंद्र कुमार, झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, रांची जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मिथलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षक करमचंद भगत, चंदन कमार, विजय शंकर तिवारी, ताराकांत, नेहा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है