रांची : झारखंड की राजधानी रांची में मचे बवाल के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही जारी है, लेकिन पुलिस बल हर जगह पर तैनात है. प्रशासन ने रांची के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी. जिनमें से आज 6 इलाकों से ये धारा हटा ली गयी है. रांची के डेली मार्केट समेत 6 थाना क्षेत्रों में ही अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. इसकी जानकारी डीसी छवि रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
रांची के जिन इलाकों से धारा 144 नहीं हटाया गया है उसमें डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, लोअर बाजार और चुटिया थाना क्षेत्र है. जहां अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. इन थाना क्षेत्रों के निवासी दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या एक साथ चार से ज्यादा नहीं होगी. न ही वह दुकानों पर 4 से ज्यादा की संख्या में एकत्रित हो सकेंगे, बाकी थाना क्षेत्रों से 144 हटा लिया गया है. पहले राजधानी के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगायी गयी थी.
Also Read: Explainer : 12 थाना क्षेत्र में धारा 144 बरकरार, पुलिस की मुस्तैदी व सख्ती के बीच पटरी पर लौट रही जिंदगी
रांची शहर के अन्य इलाके धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, पर मेन रोड अब भी पुलिस और बैरिकेडिंग की जद में है. अब भी अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस ने बेरिकैडिंग लगा रखी है. दूध, दवा, एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर किसी को भी अलबर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट और सुजाता की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. डोरंडा, क्लब रोड, स्टेशन रोड आदि जगह जाने के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है. मेन रोड के सटे इलाके, चडरी, प्लाजा सिनेमा का क्षेत्र, लाहराकोचा आदि के लोगों के लिए पुरुलिया रोड अपनाने की सलाह दी जा रही है.