जेएसएससी : सहायक आचार्य परीक्षा के विज्ञापन में संशोधन

जेएसएससी ने संशोधित विवरणिका जारी कीशीघ्र मांगे जायेंगे नये अभ्यर्थियों से आवेदनरांची. जेएसएससी की ओर से प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन में संशोधन किया गया है. यह संशोधन झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नियुक्ति नियमावली में किये गये बदलाव के बाद किया गया […]

By Sameer Oraon | February 17, 2024 6:56 AM

जेएसएससी ने संशोधित विवरणिका जारी कीशीघ्र मांगे जायेंगे नये अभ्यर्थियों से आवेदनरांची. जेएसएससी की ओर से प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन में संशोधन किया गया है. यह संशोधन झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नियुक्ति नियमावली में किये गये बदलाव के बाद किया गया है. जेएसएससी ने प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी जिस विषय या विषय समूह में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उसी विषय या विषय समूह में राज्यस्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के पात्र होंगे.

सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा में झारखंड के ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने सीटेट या पड़ोसी राज्य का टेट उत्तीर्ण हैं, को शामिल किया जायेगा. इसमें यह शर्त रखी गयी है कि संबंधित अभ्यर्थी यदि नियुक्त होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के तीन वर्ष के अंदर तथा प्रथम अवसर में जेटेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. जेएसएससी ने कहा है कि नये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए लिंक यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. यह लिंक मात्र नये अभ्यर्थियों के लिए खोला जायेगा. अत: पूर्व में आवेदन समर्पित करनेवाले अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है.
Exit mobile version