रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट, दिखेगा जांबाजों का हुनर
रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज अपना हुनर दिखाएंगे.
रांची-ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ 10 फरवरी को रांची के खेलगांव स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 फरवरी तक देश के कई राज्यों की पुलिस टीम के अलावा पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज अनुसंधान, राइफल-रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता, पुलिस वीडियोग्राफी और बैंड प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे उद्घाटन
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. प्रतियोगिता में पुलिस और अर्ध सैनिक संगठन के कुल 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें 1160 पुरुष व 68 महिला प्रतिभागी हैं. ड्यूटी मीट में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 128 श्वान हैं. प्रतियोगिता के लिए 45 निर्णायक मंडली बनायी गयी है.
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे प्रतिभागी
राइफल रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता, साइंटिफिक एंड ट्रू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी कंपोनेंट चेक जिसमें श्वान दस्ता भी शामिल रहेगा. विधि विज्ञान परीक्षा, लिखित मेडिको लीगल मौखिक परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा, पुलिस वीडियोग्राफी परीक्षा, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, लिफ्टिंग पैकिंग पुलिस पोर्ट्रेट, ऑब्जर्वेशन, कंप्यूटर साक्षरता, श्वान प्रशिक्षण व एंटी सबोटेज चेक.
ये भी पढ़ें: मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर झारखंड में गंगा किनारे बनेगी 13 KM सड़क, DPR बनाने का आदेश
ये भी पढ़ें: Cancelled Train List: झारखंड में आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज से नयी पार्किंग व्यवस्था, ये है पार्किंग चार्ज
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड में सुबह और शाम में बढ़ी कनकनी, आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?