Jharkhand Employment News : राज्य में 1़ 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : सत्यानंद भोक्ता

अगस्त में मोरहाबादी मैदान में श्रम विभाग के माध्यम से लगभग 20,000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वहीं, उद्योग विभाग के माध्यम से एक लाख युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मिलेगा. ये बातें श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शुक्रवार को कही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:35 AM

वरीय संवाददाता (रांची). झारखंड के युवाओं को अब अपने प्रदेश में ही रोजगार मिलेगा. अगस्त में मोरहाबादी मैदान में श्रम विभाग के माध्यम से लगभग 20,000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वहीं, उद्योग विभाग के माध्यम से एक लाख युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मिलेगा. ये बातें श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शुक्रवार को कही. श्री भोक्ता श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘गिग वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम पारिश्रमिक’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

बड़ी-बड़ी कंपनियों से हो रहा एमओयू

श्री भोक्ता ने कहा कि एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग बड़ी-बड़ी कंपनियों से एमओयू करने जा रहा है. 30 जुलाई को एमओयू होगा. कंपनियों को जमीन और सुरक्षा देंगे, तो झारखंड विकसित बनेगा. वहीं, सरकार ने अब तक रोजगार मेला के माध्यम से विभिन्न जिलों में लगभग 50,000 युवक-युवतियों को रोजगार दिया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए कई योजनाएं हैं. श्रमिक विभाग से जुड़ें और निबंधन करायें, इसका लाभ होगा.

2029-30 तक 30 मिलियन लोगों की जरूरत होगी

श्रम विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की आनेवाले दिनों में और मांग बढ़ेगी. अनुमान है कि देश में 2029-2030 तक लगभग 30 मिलियन लोगों की जरूरत होगी. वहीं, श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि गिग वर्कर्स से अर्थव्यवस्था में तेजी आयी है. सम्मेलन में कर्नाटक के एडिशनल लेबर कमिश्नर डॉ जी मंजूनाथ, तेलंगाना एडिशनल लेबर कमिश्नर डॉ इ गंगाधर, इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की कंट्री डायरेक्टर मिचिको मियामोतो ने भी अपने विचार रखे.

17490 विद्यार्थियों के खाते में 10.67 करोड़ भेजे गये

सम्मेलन के दौरान मंत्री श्री भोक्ता ने 17,490 विद्यार्थियों को ‘मेधावी पुत्र और पुत्री छात्रवृत्ति योजना’ के तहत डीबीटी के माध्यम से 10़ 67 करोड़ रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किया. साथ ही युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में लगे रोजगार के लिए ऑफर लेटर भी सौंपा. मंत्री ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर को शॉल और रेनकोट भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version