1.70 लाख प्रवासी मजदूरों को मैसेज कर की जायेगी मतदान की अपील

राज्य के 1.70 लाख प्रवासी मजदूरों को मोबाइल फोन पर मैसेज कर उनसे मतदान करने की अपील की जायेगी. प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक कर प्रवासी मजदूरों का डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:06 AM

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के 1.70 लाख प्रवासी मजदूरों को मोबाइल फोन पर मैसेज कर उनसे मतदान करने की अपील की जायेगी. प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक कर प्रवासी मजदूरों का डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्रम विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य के 1.70 हजार प्रवासी मजदूरों का मोबाइल नंबर के साथ डेटा उपलब्ध है. श्री रविकुमार ने सभी प्रवासी मजदूरों को उनके मोबाइल नंबर पर बल्क मैसेज भेजकर उनसे चुनाव महापर्व में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.

416 सिक्योरिटी एजेंसियों को भी लिखा जायेगा पत्र

बैठक में शामिल गृह विभाग के अधिकारियों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य में काम कर रही सिक्यूरिटी एजेंसियों से में कार्यरत कर्मियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. गृह विभाग द्वारा बताया गया कि उनके पास 416 सिक्योरिटी एजेंसियों का डेटा उपलब्ध है. सभी स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर आयोग की मंशा से अवगत करा दिया जायेगा. श्री रविकुमार ने अधिकारियों से कहा कि सिक्योरिटी एजेंसियों को आरपी एक्ट के तहत कर्मियों को सवैतनिक अवकाश देते हुए मतदान में शामिल कराने का प्रयास करना चाहिए. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव गृह मनीषा तिग्गा, संयुक्त श्रम आयुक्त, राकेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version