पहले होगी 1.75 लाख पोस्टल बैलेट की गिनती

चुनाव आयोग ने इवीएम पर पड़े वोटों से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:44 PM

रांची. चुनाव आयोग ने इवीएम पर पड़े वोटों से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी करने का निर्देश दिया है. राज्य के सभी मतगणना स्थलों पर पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले की जायेगी. इवीएम के नतीजों के पूर्व ही पोस्टल बैलेट की गिनती कर उसके परिणाम घोषित किये जायेंगे. इस बार झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में पड़े पोस्टल बैलेट की संख्या 1.75 लाख से अधिक है. इसमें सर्विस वोटर्स के अलावा बुजुर्गों व दिव्यांगों द्वारा डाले गये पोस्टल बैलेट शामिल हैं.

2019 तक बाद में होती थी पोस्टल बैलेट की गणना

वर्ष 2019 तक पोस्टल बैलेट की गिनती मतगणना खत्म होने के बाद की जाती थी. लेकिन, राजनीतिक दलों ने इस व्यवस्था का विरोध करते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी थी. राजनीतिक दलों का आरोप था कि पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में करने से मतगणना में धांधली की गुंजाइश रह जाती है. दो प्रत्याशियों में जीत का अंतर कम होने के बाद पोस्टल बैलेट की गिनती कर विजेता की घोषणा करने से विवाद को बढ़ावा मिलता है. राजनीतिक दलों के आग्रह पर ही चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती पहले करते हुए इवीएम के नतीजों के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कर परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है.

मतगणना का लाइव प्रसारण एलइडी स्क्रीन पर

झारखंड के 14 लोकसभा सीटों की मतगणना लाइव प्रसारण आइपीआरडी द्वारा लगाये गये एलइडी स्क्रीन पर भी होगा. रांची समेत राज्य के सभी 14 जिलों में इसका प्रसारण होगा. इसकी तैयारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आइपीआरडी) ने कर ली है. बताया गया कि समय-समय पर मतगणना का अपडेट स्क्रीन पर आता रहेगा. रांची में अल्बर्ट एक्का चौक, सूचना भवन एवं बिरसा चौक पर आइपीआरडी के स्क्रीन लगे हैं. वहीं सभी जिला मुख्यालयों में भी स्क्रीन है. जहां प्रसारण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version