मांडर व चान्हो के 209 बूथ में 1 लाख 89 हजार 908 वोटर करेंगे वोट

चुनाव को लेकर क्षेत्र के मांडर व चान्हो प्रखंड में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:23 PM

मांडर. झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को मांडर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव होना है. चुनाव को लेकर क्षेत्र के मांडर व चान्हो प्रखंड में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मांडर व चान्हो प्रखंड में कुल 1 लाख 89 हजार 908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें एक थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है. बताया गया कि मांडर प्रखंड में इस बार कुल 1 लाख 3 हजार 65 हजार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 52 हजार 304 महिला व 50 हजार 860 पुरुष मतदाता हैं. मांडर में कुल 112 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 21 को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है. इधर चान्हो प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक थर्ड जेंडर सहित 86 हजार 843 है. जिसमें 44 हजार 480 महिला व 42 हजार 362 पुरुष मतदाता हैं. प्रखंड में कुल 97 बूथ में जिसमें से 34 बूथ को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड के चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि बूथ में पोलिंग पार्टी व मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. इस बार दोनों प्रखंडों में सभी बूथ मॉडल बूथ हैं. जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट, पेयजल व बेंच की व्यवस्था रहेगी. दोनों प्रखंडों के अधिकांश बूथ के बीएलओ, मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण लगभग कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version