9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी से तीन सहित रांची में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, सभी रिम्स में भर्ती

हिंदपीढ़ी से तीन सहित रांची से 10 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है. हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना संक्रमितों में दो पुरुष (28 वर्ष) और एक महिला (21 वर्ष) है.

रांची : हिंदपीढ़ी से तीन सहित रांची से 10 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है. हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना संक्रमितों में दो पुरुष (28 वर्ष) और एक महिला (21 वर्ष) है. इनके अलावा मांडर से दो, अनगड़ा से एक, नामकुम से एक, बुंडू से एक, कांटाटोली से एक और मेडिका अस्पताल से एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उपायुक्त ने 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है.

कोरोना संक्रमितों में अनगड़ा प्रखंड के सिरका पंचायत क्षेत्र के नीचे टोली का रहनेवाला 21 वर्षीय दिव्यांग युवक भी है. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार, दिव्यांग का पैर करीब छह माह पूर्व बाइक दुर्घटना में टूट गया था. हाल में अपने टूटे पैर का इलाज कराने रिम्स आया था. यहां चिकित्सक ने दिव्यांग को कोरोना जांच कराने की सलाह दी थी. इसके बाद उसने रिम्स में ही कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. तीन दिन पूर्व ही उसे रिम्स से छुट्टी मिली थी.

वहीं, मांडर से दो महिला कोरोना संक्रमित मिली है. एक की उम्र 23 वर्ष व दूसरे की उम्र 28 वर्ष है. वहीं, कांटाटोली स्थित अली सर्जिकेयर अस्पताल में कोलकाता से एक महिला इलाज कराने आयी थी, वह भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. गोमिया के एक मरीज का इलाज चल रहा था, उसे भी रिम्स में भर्ती कराया गया है. निजी जांच लैब पैथकाइंड से जांच में तीन मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अनगड़ा के नीचे टोली कंटेनमेंट जोन घोषित उधर, अनगड़ा में दिव्यांग के कोराेना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि होने के साथ ही बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ मां देवप्रिया, थाना प्रभारी अनिल तिवारी युवक के घर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से रिम्स भिजवाया. साथ ही युवक के गांव सिरका नीचे टोली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें