झारखंड के 10 जिलों में DEO तो 14 में DSE के पद रिक्त, केवल एक बार हुई है शिक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति
झारखंड के 10 जिलों में डीइओ और 14 जिलों में डीएसइ का पद रिक्त है, जब से राज्य का गठन हुआ तब से सिर्फ एक बार शिक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. राज्य में शिक्षा पदाधिकारियों के कुल 170 पद सृजित हैं जिसमें सिर्फ 76 पदाधिकारी ही कार्यरत हैं.
रांची : राज्य में शिक्षा सेवा पदाधिकारियों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. राज्य के 24 में से 10 जिलों में डीइओ और 14 जिलों में डीएसइ नहीं हैं. राज्य गठन के बाद से अब तक शिक्षा सेवा के 35 पदाधिकारियों की मात्र एक बार वर्ष 2000 में नियुक्ति हुई थी. राज्य गठन के बाद झारखंड में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड की संख्या तो बढ़ी, लेकिन उसके अनुरूप पदाधिकारियों के पद सृजित नहीं हुए.
इसका असर शिक्षा विभाग के काम-काज पर पड़ रहा है. योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर पूरा करने में परेशानी हो रही है. शिक्षकों की सेवा संपुष्टि से लेकर प्रोन्नति तक का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. इधर, जेपीएससी द्वारा वर्तमान में ली गयी परीक्षा में 41 शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी चल रही है. रांची में भी लगभग पिछले तीन वर्ष से स्थायी डीइओ नहीं हैं और उनका काम क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक देख रहे हैं.
कुल 170 पदों में से मात्र 76 पर ही अधिकारी :
झारखंड शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के कुल 170 पद सृजित हैं. वर्तमान में 76 पदाधिकारी ही कार्यरत हैं . राज्य के 24 में सिर्फ पांच जिले ही ऐसे हैं, जिनमें डीइओ और डीएसइ दोनों पदों पर पदाधिकारी पदस्थापित हैं. पांच जिले ऐसे हैं, जहां दोनों पद रिक्त हैं. 12 जिले ऐसे हैं, जहां डीइओ एवं डीएसइ में से एक पदाधिकारी पदस्थापित हैं और उन्हें ही दूसरे का प्रभार दिया गया है. दो जिलों में डीइओ और डीएसई का प्रभार जिला डिप्टी कलेक्टर को दिया गया है.
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री
राज्य में शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों की कमी है. पिछली सरकारों ने पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की. इस कारण पदाधिकारियों की कमी होती चली गयी. हमारी सरकार में शिक्षा सेवा के 35 पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. वर्तमान में भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. जिन जिलों में पदाधिकारी नहीं हैं, वहां भी पदाधिकारियों का पदस्थापन जल्द कर दिया जायेगा.
जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री
पांच जिलों में दोनों पदाधिकारियों के पद रिक्त
राज्य के पांच जिलों में डीइओ और डीएसइ के दोनों पद रिक्त हैं. हजारीबाग, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला-खरसावां और साहिबगंज में डीइओ और डीएसइ दोनों पद रिक्त हैं. हजारीबाग के डीइओ एवं डीएसइ का प्रभार गिरिडीह के डीइओ को दिया गया है. गिरिडीह के डीइओ को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का भी प्रभार है. वहीं, गढ़वा और साहिबगंज में डिप्टी कलेक्टर को प्रभार दिया गया है. सरायकेला-खरसावां में जमशेदपुर के डीइओ को और गोड्डा में दुमका के डीइओ को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.
तीन पदाधिकारी इस माह होंगे सेवानिवृत्त
राज्य शिक्षा सेवा के तीन पदाधिकारी 31 को सेवानिवृत्त होंगे. सेवानिवृत्त होनेवाले पदाधिकारियों में जमशेदपुर, लोहरदगा व पलामू के डीएसइ शामिल हैं. लोहरदगा डीएसइ के सेवानिवृत्त होने से डीइओ व डीएसइ दोनों पद रिक्त हो जायेगा.
जिले के साथ निदेशालय में भी होती है पोस्टिंग
जिले के अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में भी शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों का पदस्थापन होता है. निदेशालय में उपनिदेशक के पद पर शिक्षा सेवा के पदाधिकारी पदस्थापित होते हैं. पदाधिकारियों की कमी के कारण उप निदेशक का पद भी रिक्त है.
Posted By : Sameer Oraon