Ranchi news : मलेशिया में फंसे 50 में से 10 श्रमिक घर लौटे
श्रम विभाग की सहायता से बस से गृह जिला पहुंचाये गये
रांची. मलेशिया में फंसे झारखंड के 50 श्रमिकों में से 10 श्रमिकों की घर वापसी 13 दिसंबर 2024 को हो गयी. इन श्रमिकों में बोकारो जिला के पांच, गिरिडीह के एक और हजारीबाग के चार श्रमिक शामिल हैं. श्रम विभाग की सहायता से श्रमिकों को बस से उनके गृह जिला पहुंचाया गया.
तमिलनाडु में फंसी 11 युवतियों की भी हुई वापसी
पश्चिमी सिंहभूम की 11 युवतियां तमिलनाडु के त्रिपुर जिला की कीवी कॉटपिन मिल प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थीं. डीसीपीओ और श्रम अधीक्षक के आवेदन पर कंट्रोल रूम की त्वरित कार्रवाई से 11 युवतियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गयी. कंपनी ने 104900 रुपये मेहनताना और ट्रेन टिकट की व्यवस्था की. कंट्रोल रूम से यह जानकारी दी गयी.
अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज का काम शुरू
रांची. जिले के अंचल कार्यालयों में नेटवर्क की समस्या दूर कर ली गयी है. अब दाखिल खारिज और मंईयां सम्मान योजना सहित सभी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा लिये जा रहे हैं. वहीं, अंचलाधिकारियों द्वारा काम का निबटारा भी किया जा रहा है. एक सप्ताह से नेटवर्क की समस्या के कारण दर्जनों आवेदन लंबित हो गये थे, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड और अंचल कार्यालयों में समय पर काम का निबटारा करने का निर्देश दिया है. वहीं, लोगों को समस्या नहीं हो, इसका ख्याल रखने को कहा है. शिकायत के लिए प्रशासन द्वारा जो व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है, उसका प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है