रांची सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के रहने के लिए लिए बनाया गया 10 मंजिला भवन बेकार पड़ा हुआ है. यह भवन करीब पांच साल से बन कर तैयार है, लेकिन अब तक हैंडओवर नहीं हो सका है. रख-रखाव के अभाव में कई जगहों पर भवन की दीवारों में दरारें भी आ गयी हैं. वहीं, इस बिल्डिंग में काम कर रही एजेंसी के स्टाफ सहित कई अन्य कर्मचारी अलग-अलग तल्ले पर रह रहे हैं. पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि वह काफी दिनों से यहां रह रहे हैं.
ग्राउंड फ्लोर में जमा है गंदा पानी :
इस भवन के ग्राउंड फ्लोर में गंदा पानी जमा है, जिससे दुर्गंध भी आने लगी है. लेकिन, इसकी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है. वहीं, हर फ्लोर पर गंदगी पसरी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि परिसर में यह भवन बनाने का मकसद था कि मरीजों को 24 घंटे डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की सुविधा मिले.
रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि बिल्डिंग बनाने वाली एजेंसी और विभाग को भवन हैंडओवर करने के लिए पत्र लिखा गया है. लेकिन, अब तक इसे हैंडओवर नहीं किया गया है. यही कारण है कि इसमें डॉक्टर नहीं रह पा रहे हैं.
Also Read: रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में 13 फीसदी रही अनुपस्थिति