Ranchi news : रांची के 10 हजार लोग पाइप नेचुरल गैस के इंतजार में

किचन तक पहुंच गयी पाइपलाइन, लेकिन कुछ परेशानियों के कारण यहां पर पीएनजी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:12 AM

राजेश कुमार, रांची. रांची के लगभग 10,000 उपभोक्ता पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के इंतजार में हैं. इनके किचन तक पाइप लाइन पहुंच गयी है, लेकिन कुछ परेशानियों के कारण यहां पर पीएनजी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. इस कारण पीएनजी कनेक्शन चालू नहीं हो पाया है. गेल ने कांके, न्यू पुंदाग, मोरहाबादी, प्रेम नगर, पटेल नगर, ओबरिया रोड, हवाई नगर, दिनकर नगर, वास्तु विहार एवं आसपास के इलाके में पीएनजी का पाइप पहुंचा दिया है. वहीं, लगभग 8000 घर ऐसे भी हैं, जहां पर गैस सप्लाई चालू है, लेकिन लोग पीएनजी कनेक्शन नहीं ले रहे हैं. वे अब भी विभिन्न कंपनियों के सिलेंडर का प्रयोग घरों में कर रहे हैं.

रांची में अब तक 6000 कनेक्शन चालू

रांची में पीएनजी की शुरुआत 23 अगस्त 2019 को हुई थी. उस समय के केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका उद्घाटन किया था. प्रारंभ में बोकारो और दुर्गापुर से कैशकेड में भर कर गैस लाया जा रहा था. इस कारण परेशानी हो रही थी. लेकिन, अक्तूबर 2022 से अंगुल-बोकारो पाइपलाइन से रांची में गैस की सप्लाई शुरू कर दी गयी. रांची में अब तक लगभग 6000 पीएनजी कनेक्शन चालू है. वर्तमान में रांची के बरियातू, हरमू, अशोक नगर, मेकन कॉलोनी, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, साउथ ऑफिस पाड़ा, अरगोड़ा, पुंदाग, हिनू, हटिया, हवाई नगर, तुपुदाना, नामकुम अमेठिया नगर, खेलगांव, टाटीसिलवे, टी गार्डेन, काली नगर, विहार गेट, खरसीदाग, सीआरसी रोड, जय प्रकाश नगर, अनंतपुर व निवारणपुर में लोग पीएनजी कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं.

चार जगहों पर बना है स्टेशन

पीएनजी की सप्लाई के लिए गेल ने रांची में चार जगहों पर पीएनजी स्टेशन स्थापित किया है. इन जगहों में मेकन, रिम्स, अशोक नगर और सरवल शामिल है. कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में 29000 कनेक्शन चालू करने का है.

क्या है लाभ

पीएनजी का फायदा यह है कि गैस सिलेंडर भराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. 24 घंटे व सातों दिन सप्लाई होती रहती है. कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक है. अग्रिम भुगतान करने की जरूरत नहीं है. यही नहीं, एलपीजी से सस्ता भी है. समय-समय पर प्रेशर सहित गैस लीकेज की जांच होती रहती है. उपयोग करने के बाद बिल जमा करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version