रांची. प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर रांची रेल मंडल से 10 ट्रेनों का परिचालन होगा. जिससे बड़ी संख्या में रांची के लोग कुंभ मेला में जा सकेंगे. रांची से या रांची होकर अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कुंभ के लिए हो, इसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे चर्चा की थी. कहा था कि कुंभ जाने के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से किया जाये. इससे रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां सहित कई जिलों के लोग कुंभ की यात्रा कर सकेंगे. विभिन्न तिथियों को कुंभ के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन यात्रियों के तीर्थाटन को सुगम बनायेगी. रक्षा राज्य मंत्री ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रेलवे हर प्रकार की व्यवस्था कर रहा है. रांची से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
रांची से टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08067/08968) : 19 जनवरीभुवनेश्वर-टुंडला भाया मुरी (08425) कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, पांच, 19 और 25 फरवरी.टुंडला-भुवनेश्वर भाया मुरी (08426) कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, सात, 21 और 28 फरवरी.
टिटिलागढ़-टुंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल 16 व 23 जनवरी, छह, 20 और 25 फरवरी.टुंडला-टिटलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 व 25 जनवरी, आठ, 22 और एक मार्च.
तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, आठ, 15 और 22 फरवरी.बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी.
नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी व दो फरवरी.बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और तीन फरवरीइन ट्रेनों का कुल परिचालन 38 बार होगा. यह सभी ट्रेन रांची होकर गुजरेगी, जिससे रांची सहित आसपास के लोग कुंभ के लिए यात्रा कर सकेंगे.
आठ ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच संयोजन में वृद्धि
रांची. रांची रेल मंडल से चलने वाली आठ ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. इसमें ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01 अप्रैल तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01 अप्रैल तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01 अप्रैल तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01 अप्रैल तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है