जेपीएससी कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, तीन तक बंद

जेपीएससी कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, तीन तक बंद

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2020 5:28 AM

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर जेपीएससी कार्यालय को तीन सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बताया जाता है कि कार्यालय में समूह में कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें 10 कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कार्यालय अब चार सितंबर को खुलेगा. इधर, उच्च शिक्षा निदेशालय में भी एक डिप्टी डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

हालांकि उक्त अधिकारी पिछले दो-तीन से कार्यालय नहीं आ रहे थे. उच्च शिक्षा विभाग सहित निदेशालय के सभी कार्यालय को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

Post by : Prirtish Sahay

Next Article

Exit mobile version