होली पर सुरक्षा में तैनात होंगे 40 बाइक दस्ता व 1000 पुलिसकर्मी
सभी जवान हथियार से लैस रहेंगे
By Prabhat Khabar News Desk |
March 25, 2024 12:14 AM
रांची.
होली में रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. होली में विशेष सुरक्षा के तहत 40 बाइक दस्ता बनाया गया है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे. 40 बाइक दस्ता में कुल 80 जवान होंगे. सभी जवान हथियार से लैस रहेंगे. कचहरी स्थित सिटी कंट्रोल रूम में रविवार को उन्हें सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने ब्रीफिंग कर उनका काम समझाया. रविवार से ही अपने-अपने क्षेत्र में पूरे शहर में बाइक दस्ता के अलावा 1000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है. सभी धार्मिक स्थल पर सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा में रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, आइआरबी, झारखंड आर्म्स पुलिस (जैप), जिला पुलिस केनन, बज्र वाहन, आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी लगे रहेंगे. साथ ही सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का आदेश एसएसपी चंदन सिन्हा ने दिया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता को शहरी तथा ट्रैफिक सह ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को ग्रामीण इलाके पर नजर रखने का निर्देश दिया है.