Run for Unity : रन फॉर यूनिटी में 1000 धावकों ने लिया हिस्सा

विजेताओं को 10 हजार, सात हजार और पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 12:25 AM

खेल संवाददाता, रांची इंडियन ऑयल के रांची कार्यालय ने विश्व आदिवासी दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का आयोजन किया. इस में लगभग 1000 धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन मार्ग के साथ-साथ पिट स्टॉप स्थापित किये गये थे, जहां इंडेन के वितरक प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद थे. इस कार्यक्रम में झारखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति और ओलिंपियन मनोहर टोपनो उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान दोनों मेहमानों को एक-एक कंपोजिट सिलेंडर कनेक्शन देकर सम्मानित किया गया. वहीं, विजेताओं को 10 हजार, सात हजार और पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version