दो दिन में संताली शब्दकोष के लिए तैयार किये गये 1000 शब्द
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा संताली के लिए हिंदी और इंग्लिश शब्दकोष बनाने पर काम चल रहा है.
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा संताली के लिए हिंदी और इंग्लिश शब्दकोष बनाने पर काम चल रहा है. अलग-अलग विवि के संताली भाषा के 10 एक्सपर्ट इस शब्दकोष को बनाने में जुटे हुए हैं. मंगलवार से इस काम की शुरुआत की गयी. वहीं दो दिनों में शब्दकोष के लिए 1000 शब्द खोज लिये गये हैं. इसके लिए 10 एक्सपर्ट को दो ग्रुप में बांट दिया गया है. इसमें एक ग्रुप ने 500 और दूसरे ग्रुप ने 500 शब्द तैयार किये हैं. हिंदी और इंग्लिश दोनों लिपि में इसको तैयार किया गया है. 27 अप्रैल को शब्दकोष तैयार करने के कार्य का समापन होगा और उस दिन ये पता चलेगा कि 10 एक्सपर्ट ने शब्दकोष के लिए कितने शब्द तैयार किये. इस आयोग के सहायक निदेशक दीपक कुमार के निर्देशन में ये कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है