अवैध धंधे की रोकथाम पुलिस और जिला प्रशासन दोनों की जिम्मेवारी
पुलिस व प्रशासन के समन्वय के लिए एसडीओ ने की बैठक माहौल खराब करनेवाले व्यक्ति पर तत्काल होगी कार्रवाई रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने जिले के सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों के समन्वय को लेकर बैठक की़ बैठक में पुलिस व प्रशासन के बीच विधि-व्यवस्था, अवैध धंधे की रोकथाम, माहौल खराब करनेवाले व्यक्ति […]
पुलिस व प्रशासन के समन्वय के लिए एसडीओ ने की बैठक
माहौल खराब करनेवाले व्यक्ति पर तत्काल होगी कार्रवाई
रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने जिले के सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों के समन्वय को लेकर बैठक की़ बैठक में पुलिस व प्रशासन के बीच विधि-व्यवस्था, अवैध धंधे की रोकथाम, माहौल खराब करनेवाले व्यक्ति व सोशल मीडिया के एडमिन पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गयी़
एसडीओ ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों से कहा कि डीसी व एसएसपी की ओर से स्पष्ट आदेश है कि कहीं भी अवैध धंधा चलने की जानकारी मिले, उन पर तुरंत कार्रवाई करे़ं आवश्यकता पड़े तो दंडाधिकारी को बुला ले़ं
गौरतलब है कि अपर बाजार में एसडीओ अवैध खाद्य तेल बनानेवाले दुकान में छापेमारी करने गये थे. उस दौरान पुलिस बाद में पहुंची थी़, जिस कारण एसडीओ को माहौल को नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था़ इसी को देखते हुए समन्वय के लिए बैठक की गयी़