एक दर्जन एसपीओ ने पुलिस को सौंपा इस्तीफा

परिवार के दबाव में आकर लिया निर्णय एसपीओ प्रभुदयाल पांडेय की हत्या के बाद से है दहशत ग्रामीण भी देखते हैं शक की नजरों से तोपचांची/रांची : तोपचांची व हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक दर्जन एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) ने रविवार को एसपीओ पद से इस्तीफा दे दिया. अपने परिवार के दबाव में आकर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:29 AM
परिवार के दबाव में आकर लिया निर्णय
एसपीओ प्रभुदयाल पांडेय की हत्या के बाद से है दहशत
ग्रामीण भी देखते हैं शक की नजरों से
तोपचांची/रांची : तोपचांची व हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक दर्जन एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) ने रविवार को एसपीओ पद से इस्तीफा दे दिया. अपने परिवार के दबाव में आकर उन्होंने थानेदार को इस्तीफा सौंप दिया. आवेदन में कहा है कि ग्रामीणों में एेसी धारणा है कि क्षेत्र में होनेवाली घटना-दुर्घटना की खबर वह पुलिस तक पहुंचाते हैं. इससे ग्रामीणों में उनके प्रति आक्रोश है.
मंगलवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर निवासी एसपीओ प्रभुदयाल पांडेय की हत्या भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या के बाद संगठन के लोग हस्तलिखित पर्चा फेंक कर क्षेत्र में एसपीओ का काम करनेवालों को हश्र यही होने की धमकी दी थी. उन्हें अंदेशा है कि उनकी भी हत्या की जा सकती है.
इसके कारण जीटी रोड की उत्तर दिशा व गिरिडीह और धनबाद जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में काम करनेवाले एसपीओ उक्त घटना के बाद से घर से फरार हैं.
इन्होंने दिया इस्तीफा : इस्तीफा देने वालों में तोपचांची थाना क्षेत्र के सतनाम सिंह उर्फ जंगली, पंकज कुमार महतो, मूलचंद रविदास, मो कमरुद्दीन, विनोद कुमार महतो, बालीराम महतो, विजय रविदास, हरिहरपुर थाना क्षेत्र के शेख मुस्तकीम, मुरलीधर सिंह, राजू प्रसाद महतो, संतोष कुमार महतो, रामकिशोर प्रसाद शामिल हैं.
पूर्व में भी कई एसपीओ ने छोड़ा है काम : क्षेत्र के कई एसपीओ ने अपना काम माओवादियों की धमकी के बाद छोड़ दिया है. एसपीओ का काम थाना प्रभारी की अनुशंसा से किया जाता है, जिसके एवज में उन्हें पारिश्रमिक के रूप में राशि दी जाती है. उसका काम गुप्त रूप से सूचना प्रदान करना रहता है.

Next Article

Exit mobile version