जीएसटी लागू होने से एक प्रकार का लगेगा टैक्स

रांची : झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (जेटा) ने चेंबर भवन में इलेक्ट्रिक उत्पाद से जुड़े व्यवसायियों के लिए रविवार को जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त सचिव आरसी वर्णवाल और पीडब्ल्यूसीएच के राजीव गुप्ता ने कहा कि जीएसटी भारत के कर ढांचे में सुधार का एक बड़ा कदम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:29 AM
रांची : झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (जेटा) ने चेंबर भवन में इलेक्ट्रिक उत्पाद से जुड़े व्यवसायियों के लिए रविवार को जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त सचिव आरसी वर्णवाल और पीडब्ल्यूसीएच के राजीव गुप्ता ने कहा कि जीएसटी भारत के कर ढांचे में सुधार का एक बड़ा कदम है. जीएसटी एक एकीकृत टैक्स है. यह वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर लगेगा. जीएसटी लागू होने से पूरे देश में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर होगा. इससे व्यवसायियों को खरीदी गयी वस्तुओं और सेवाओं पर चुकाये गये जीएसटी की पूरी क्रेडिट मिल जायेगी.
दो स्तर पर लगेगा जीएसटी
उन्होंने कहा कि जीएसटी दो स्तर पर लगेगा. सीजीएसटी और एसजीएसटी. सीजीएसटी का हिस्सा केंद्र और एसजीएसटी का हिस्सा राज्य सरकार को प्राप्त होगा. इस अवसर पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, जेटा के अध्यक्ष आनंद प्रकाश, सचिव गौतम बियानी, पूर्व अध्यक्ष संजय जौहर, युगल केडिया, पंकज चौधरी, दीपक मुरारका, मो नाइब, प्रमोद सिंघानिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version