राजधानी का एक कोना ऐसा भी जहां के लोग बारिश से डरते हैं

ये हाल! शहर के पॉश इलाके में है बुनियादी सुविधाओं का अभाव रांची : राजधानी के वार्ड नंबर-45 के लोवर किलबर्न कॉलोनी स्थित शिवपुरी मोहल्ला हिनू का सबसे पुराना मोहल्ला है, जहां संभ्रांत लोग रहते हैं. प्रभात खबर आपके द्वार की टीम जब इस मोहल्ले में पहुंची, तो पाया कि यहां अब भी कई तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:30 AM
ये हाल! शहर के पॉश इलाके में है बुनियादी सुविधाओं का अभाव
रांची : राजधानी के वार्ड नंबर-45 के लोवर किलबर्न कॉलोनी स्थित शिवपुरी मोहल्ला हिनू का सबसे पुराना मोहल्ला है, जहां संभ्रांत लोग रहते हैं. प्रभात खबर आपके द्वार की टीम जब इस मोहल्ले में पहुंची, तो पाया कि यहां अब भी कई तरह की बुनियादी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. यहां नालियां गंदगी से भरी हुई हैं. ऐसे में बारिश के दौरान नालियों का गंदा पानी सड़क पर चला आता है. लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. गंदा पानी कई घरों में भी घुस जाता है.
इलाके में दर्जन भर से अधिक अपार्टमेंट हैं, जिसकी वजह से भू-जलस्तर लगातार कम हो रहा है. मोहल्ले में 60 फीसदी कुएं लगभग सूख चुके हैं. कुछ कुओं में पानी है, लेकिन उनका जल स्तर भी लगातार कम होता जा रहा है. पाइप लाइन से जलापूर्ति सिर्फ सप्ताह में तीन दिन होती है. इससे यहां के लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. बहुमंजिली इमारतों का पानी भी नगर निगम की जर्जर हो चुकी नाली में ही गिर रहा है, जिससे हमेशा बदबू उठती रहती है. पांच वर्ष पहले 2012 में तत्कालीन पार्षद जैनेंद्र कुमार के समय में नाली बनी थी. पर कम ऊंचाई की वजह से नाली और सड़क में कोई फर्क नहीं रहा.
डस्टबिन भी नहीं है इलाके में : इलाके में सार्वजनिक रूप से कचरा फेंकने की कोई जगह नहीं है. पास ही में एक खाली पड़ी जमीन में लोग कचरा फेंक रहे हैं. मोहल्ले में कहीं भी नगर निगम का डस्टबिन नहीं है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सड़क तो है, पर उसके दोनों ओर बनी नालियों का पानी हमेशा ओवर फ्लो करता रहता है. इसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version