रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यावरण दिवस के मौके पर बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड में अब एक से अधिक गाड़ियां रखने पर ज्यादा टैक्स भरना होगा. सरकार इसके लिए जल्द ही नियम बनायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बदल रहे पर्यावरण के लिए एसी वाली गाड़ियां भी जिम्मेदार हैं. सीएम ने कहा कि बढ़ते वाहन यातायात परेशानी के साथ प्रदूषण के कारण है. इस हेतु राज्य सरकार ने सभी विभागों के समन्वय के लिए टास्क फोर्स बनायेगी. मुख्य सचिव के नेतृत्व में विभाग में पर्यावरण ऑडिट के लिए टास्क फोर्स काम करेगी.बढ़ता तापमान हम सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
मैंने सिंगापुर को हरा-भरा ऐसे बनाया – ली कुआन यू
मुख्यमंत्री पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.श्री दास ने कहा कि झारखंड प्रकृति के गोद में बसा हुआ राज्य है. हमारी परंपरा प्रकृति को पूजने की रही है. चाहे पेड़ हो , नदी हो पहाड़, हम सभी को अराध्य मानते हैं.राज्य सरकार झारखंड में प्रकृति को बचाने के लिए संकल्पित है. अगर आज हम नहीं चेते तो पृथ्वी रहने लायक नहीं होगी और आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. यह प्रयास जनभागीदारी से ही संभव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई एक्ट बनाये गये है लेकिन एक्ट से ज्यादा जरूरी अब एक्शन की है.
हमारा प्रयास है कि प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न जैसा झारखंड पूर्वजों ने हमें दिया है, हम आनेवाली पीढ़ी को भी वैसा झारखंड सौंपे. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लीन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सौर ऊर्जा पर जोर दे रही है. एल0इ0डी0 लाइट से न केवल प्रदूषण कम होता है. बल्कि बिजली की बचत भी होती है. जल संचयन और भूगर्भ जल के स्तर को बनाये रखने के लिए छह लाख डोभानिर्माण के साथ अन्य उपाय किये गये है