स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं तो जानिये क्या करें और कैसे करें ?
“स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया” नारा युवाओं को लुभा रहा है लेकिन कई स्टार्ट अप के असफल होने की कहानी युवाओं को कुछ नया करने से भी रोक रही है. स्टार्ट अप को लेकर कई तरह के सवाल मन में उठते हैं जिनका जवाब मिलना मुश्किल हो जाता है. सरकार युवाओं को आगे आने […]
“स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया” नारा युवाओं को लुभा रहा है लेकिन कई स्टार्ट अप के असफल होने की कहानी युवाओं को कुछ नया करने से भी रोक रही है. स्टार्ट अप को लेकर कई तरह के सवाल मन में उठते हैं जिनका जवाब मिलना मुश्किल हो जाता है. सरकार युवाओं को आगे आने और नये कारोबार शुरू करने में मदद तो कर रही है लेकिन नये आइडिया को लेकर किस दिशा में और कैसे आगे बढ़ जाए इसे लेकर कोई रोडमैप नहीं है. मेट्रो शहर में स्टार्ट अप को सही राह दिखाने के लिए कई इनक्यूबेटर हैं जो आपके आइडिया पर आपके साथ मिलकर काम करते हैं. अब रांची में भी स्टार्ट अप को सही दिशा देने के लिए ऐसे सेंटर खुल रहे हैं. राजधानी रांची में कांटाटोली चौक के मंगल टावर में कल्चर कोलैब है जहां आप अपने आइडिया को शेयर करके उसे एक व्यापार का रूप दे सकते हैं.
स्टार्टअप पर प्रभात खबर लाइव का पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्टार्ट अप की नयी सोच को युवाओं के बीच और लोकप्रिय करने और उसे सही दिशा देने के उद्देश्य से अभिनव झा ने इसकी शुरुआत की है. प्रभात खबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में स्टार्ट अप को लेकर उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बातचीत में बताया कि कैसे नयी सोच एक बड़ा व्यापार खड़ा कर सकती है अगर सही दिशा में मेहनत की जाए और खुद पर विश्वास रखा जाए. अभिनव ने यह भी बताया कि कैसे युवा उनके पास नयी आइडिया के साथ आ रहे हैं और झारखंड में भी स्टार्ट अप की एक नयी फौज खड़ी हो रही है. अभिनव कहते हैं अगर दूसरे शहरों में स्टार्ट अप बेहतर कर सकता है तो हमारे शहर में क्यों नहीं. यहां के युवाओं में सबकुछ है और कई मेट्रो सिटी में यहां के युवा स्टार्ट अप पर काम कर रहे हैं.