महिलाओं पर कसी फब्तियां, बढ़ा विवाद, दो गुट भिड़े, दो घंटे तक पत्थरबाजी, लाठी चार्ज, कई पुलिसकर्मी चोटिल
एसडीओ को भी लगी चोट, कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन का सिर फटा, डीसी, ग्रामीण एसपी व एसडीओ की गाड़ी तोड़ी रांची : रांची में एक बार फिर दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना इस बार कांके के सुकरहुटू गांव की है. सोमवार रात करीब 7.30 बजे मामूली विवाद के बाद दो गुटों में […]
एसडीओ को भी लगी चोट, कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन का सिर फटा, डीसी, ग्रामीण एसपी व एसडीओ की गाड़ी तोड़ी
रांची : रांची में एक बार फिर दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना इस बार कांके के सुकरहुटू गांव की है. सोमवार रात करीब 7.30 बजे मामूली विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प शुरू हो गयी. करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर दोनों तरफ से पत्थरबाजी होती रही. गांव की मुख्य सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कांके पुलिस पर भी एक गुट के लोगों ने पथराव किया. घटना में कांके थाना प्रभारी का सिर फट गया. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
रात के करीब 9.30 बजे पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को चिह्नित कर लाठी चार्ज किया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर खड़ी प्रशासन की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. डीसी, ग्रामीण एसपी और एसडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. एसडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. एसडीओ को भी पत्थर लगा. कुल दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.
घरों में रहने की अपील : एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के लोगों पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया है. विनोद साहु समेत कई लोगों के घरों में तोड़-फोड़ भी की गयी है. रात के करीब 10 बजे प्रशासन ने हालात पर काबू पाया. इसके बाद गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. गांव में धारा 144 लगा दी गयी है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से घरों में रहने की अपील की है. गांव में तनाव का माहौल है.
समाचार लिखे जाने तक डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर, डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा, एसडीओ भोर सिंह यादव और सिटी एसपी अमन कुमार पुलिस बल के साथ गांव में ही कैंप कर रहे थे.
महिलाओं पर की फब्तियां, फिर बढ़ा विवाद
गांव के साहु मुहल्ले की कुछ महिलाएं तालाब के किनारे शौच करने गयी थी. वहां एक शेड के नीचे कुछ युवक गांजा व सिगरेट पी रहे थे. युवकों ने महिलाओं पर फब्तियां कसी. इसकी सूचना मिलने पर मुहल्ले के लड़कों ने जाकर युवकों को समझाने की कोशिश की. इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद बड़ी संख्या में एक गुट के लोग वहां पहुंच गये. समझाने गये लड़कों के साथ मारपीट कर दी. साथ ही विनोद साहु के घर में तोड़-फोड़ की. विनोद साहु ने बताया कि उनके भाई रणविजय को बुरी तरह पीटा गया है.