आज मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट की समीक्षा करेंगी शिक्षा सचिव
रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक छह जून को मैट्रिक व इंटर परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा करेंगी. इस बाबत रिजल्ट प्रतिवेदन के साथ राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइअो) को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया हैै. बताया जाता है कि इस वर्ष मैट्रिक […]
रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक छह जून को मैट्रिक व इंटर परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा करेंगी. इस बाबत रिजल्ट प्रतिवेदन के साथ राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइअो) को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया हैै. बताया जाता है कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट के कारण बैठक महत्वपूर्ण हो गयी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में 10 प्रतिशत की कमी आयी है. वहीं इंटर साइंस व कॉमर्स के परीक्षाफल में भी गिरावट दर्ज की गयी है.