व्यवस्था परिवर्तन चाहते थे जेपी : मंत्री
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन चाहते थे. इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. श्री सिंह सोमवार को जेपी विचार मंच व चौहत्तर चेतना मंच की ओर से डिप्टीपाड़ा में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन चाहते थे. इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. श्री सिंह सोमवार को जेपी विचार मंच व चौहत्तर चेतना मंच की ओर से डिप्टीपाड़ा में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि गांव जागृत होने से ही राष्ट्र का विकास होगा. भाजपा नेता प्रेम मित्तल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की कसक आज भी सभी के दिलों में है. यह लौ जलती रहनी चाहिए.
चौहत्तर चेतना मंच के प्रमोद मिश्रा ने जेपी की संपूर्ण क्रांति व सप्त क्रांति के विभिन्न आयामों के बारे में बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी विचार मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. लोक समिति के सच्चिदानंद ने स्वागत भाषण व माला भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विषय प्रवेश बीके नारायण ने कराया. इससे पहले अतिथियों ने जेपी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर अखौरी प्रमोद बिहारी, केदार चौधरी, अशोक मुरारका, रागिनी सिन्हा, हितेंद्र कुमार, पीके सिन्हा, मोहनलाल केसरी, एके लाल, बागीश वर्मा, मुकेश कुमार, अंबिका प्रसाद, राम गोविंद, बिंरची लाल, नीलांबर मल्लिक, शैल बाला किरण समेत कई लोग उपस्थित थे.